हथेलियां और दुआ
दोनों हथेलियां जोडकर हम आसमाँ से सदा दुआएं मांगते हैं।
खाली-पीली दुआएं मिलना असंभव,
जब दुआ देने वाल/वाली हो ना हो, या होही नहीं।
नन्हे हथेलियोंको मांगना सिखाया जाता है; दुआएं मांगने।
नन्हे हथेलियोंको भीक मांगना सिखाया जाता है; काम बिना दाम पाने ।
खुदके पैरोंपर खड़े भिखमंगे दुआएं मंगाते रहते हैं, आदत से लाचार होकर।
बिना मांगे, हम दुआको प्राप्त होते हैं उन हथेलियोंकी कृपासे,
जो वात्सल्य भाव और रूपमें,
हमें पालती, और खुदके पैरों पर खड़ा होना सिखलाती हैं।
वही दो हथेलियां हमें चुपकेसे सिखाती हैं,
दूसरों की बिनाशर्त सेवा, और स्वधर्म का मूलार्थ।
इन्ही दो वातसल्य स्वरुप हथेलियों के बीच,
समाया है, सम्पूर्ण विश का अस्तित्व।
इस सुहानी जिक्र की यादगार है जनमजननी, माँ।
मेरे यारों, माँ और सद्गुरू कृपासे दुआ मांगे बिना मिलती है ।
सिर्फ भीख मांगी जाती है।
ताजी कलम :
ओकविल, ओन्टारियो के हमारे मित्र श्री शास्त्री ने हाल ही में एक अज्ञात कवि द्वारा निम्नलिखित कविता प्रस्तुत की थी:
Forwarding to you few lines about Mother; I have always cherished ever since I lost my mom:---- Shri.
स्वामी तिन्ही जगांचा
आईबिना भिकारी
----------------------------
आई म्हणून कोणी
आईस हाक मारी
ती हाक येइ कानी
मज होय शोक कारी
आई कुणा म्हणू मी
आई घरी ना दारी
चारा मुखी पिलांच्या
चिमणी हळूच देइ
गोठयात वासरांना
ह्या चाटतात गाई
वात्सलय हे पशूंचे
बघूनी व्याकुळ जीव होई
आई कुणा म्हणू मी
आई घरी ना दारी
स्वामी तिन्ही जगांचा
आईबिना भिकारी
The above song is from Marathi Cinema titled " Shyamchi Aii " produced by Acharya Atre during 1950's . Click on the link below for exact lyrics :
https://youtu.be/CU-ZFX_XdE0
The above song is from Marathi Cinema titled " Shyamchi Aii " produced by Acharya Atre during 1950's . Click on the link below for exact lyrics :
https://youtu.be/CU-ZFX_XdE0
A sculpture tries to say it all without a word.
Universally, Life serves Life unconditionally.
Universally, Life serves Life unconditionally.
Always blessed are hands that serve unconditionally. Mother is symbolic of consciousness itself.
The blessings of a Mother ( दुवाएं ) are ever present in the multidimensional atmosphere in which each living being exists as a physicality; in a temporary body of awareness.
No comments:
Post a Comment