Saturday, April 22, 2017

मेरे अंग-संग साहेब-साहिल




मेरे अंग-संग साहेब-साहिल




त्रिमूर्ति के कल्पवृक्ष में पूर्णतः समाया अनंत ब्रह्मांड है।  
इस ब्रह्मांडमें, ॐ अथवा एकांकार एक गहरी सोच तत्वरूपमें महसूस होती है।
इसी तत्वरूपमें, अन्तर्यामी ठैरी हुई शून्यताकी अनुभूति महसूस होती है।  
इस शून्यतामें स्वयं खुशी अथवा मर्जीसे पहुंचा हुआ पंछी-मुसाफिर कभी वापस नहीं लौटता।
तत् सत्


शून्यता स्वरूपमें समाए, हरेक सूफी-संत गाए,
मेरा मुझमें कुछभी नही, सबकुछ एकही,
साहेब-साहिल। हम में कोई ना दूजा।  
साहेब  = परमात्मा
साहिल = सदा खुदके अंग-संग जुड़ा परम प्रिय मित्र.
अंग-संग = In constant companionship with every grain of our being.

मेरे अंग-संग वाहे गुरु।
जिसकी कृपा और दुआसे हम परमसत्य अनुभूति को प्राप्त होते हैं।





Image - Saahil A. Deo ( L ), Ashwinkumar S. Deo ®

Trinity Vintners Private LImited | Mumbai, MH, India Startup - Gust

https://gust.com/companies/trinity_vintners_private_limited


No comments:

Post a Comment

Flying Elephant and Dancing Donkey

Flying Elephant and Dancing Donkey When you see them both performing their arts  in the same arena, it is time to shut up and watch....