Thursday, November 10, 2016

भारत अथवा हिंदुस्तान के तिरंगी झंडेमें चार रंग हैं - India’s Tricolor National Flag has Four Colors





Saluting the National Flag conveys deep ingrained wisdom.


भारत में पैदा हुवा हरेक इंसान, भारत भाग्य विधाता और भारत रत्न है।  
सृष्टिमें हरेक रंग की, अपनी अपनी खूबियां और पहचान होती हैं।  

भारतीय तिरंगी झंडे में, रंगों की परिभाषा :
White - सफेद रंग, वैयक्तिक मनको निर्मल रखनेकी यादगार और सुझाव।
Green - हरा रंग, देशके आत्मविश्वास को, सुदृढ़ बनानेकी यादगार।
Saffron - केशरी अथवा भगवा रंग, अमर जीवन ऊर्जा का प्रतीक।  
Blue - अशोक चक्र का नीला रंग, आकाश की गहेराई की अनुभूती।    

Rainbow - इंद्रधनुष्य के सात रंग होते हैं।  VIBGYOR = Violet, Indigo, Blue, Green, Yellow, and Red.
Dewdrop - द्रवबिंदू बेरंग है.   
Dewdrop condenses as pure consciousness - द्रवबिंदू शुद्ध चैतन्य स्वरुप अनुभूति / संघनित।
चेतना अथवा ऊर्जा शक्ति का खुदका कोईभी रंग और रूप नहीं होता।

Under the refreshing leadership and initiatives of Prime Minister Narendra Modi and his teeming millions, India seems to be renesting it’s conscious awareness with the guiding principles of सत्यमेव जयते और जनता जनार्दन सेवक, परमो धर्मः

प्रधानमंत्री मोदी की ताज़ा नेतृत्व के तहत, भारत देश सत्यमेव जयते और जनता जनार्दन सेवक के मार्गदर्शक सिद्धांतों के साथ होश में जागरूकता आझमा रहा है.

ऐसे परिश्रमो में,  श्री बाबा रामदेव जैसे योगियोंका और हरेक नागरिक का जागृततासे योगदान महत्वपूर्ण होता है।


छायाचित्र - श्री बाबा रामदेव, अष्टांग योगके आधुनिक गुरू।  

The Literacy of Life is not about learning the alphabets, arithmetic and computing, but it is essentially about embracing and experiencing the all inclusive cosmic wisdom within ourselves.  


No comments:

Post a Comment

Flying Elephant and Dancing Donkey

Flying Elephant and Dancing Donkey When you see them both performing their arts  in the same arena, it is time to shut up and watch....