Thursday, October 27, 2016


27  Oct. 2016

Understanding Celibacy
ब्रह्मचर्य एक मनो अवस्था
------------------------------------

Cellibacy is all about abstaining from more than necessary physical and emotional attachments to attain a state of equanimity and harmony with life. It is not about abstaining from sex alone.

ब्रह्मचर्य अवस्था याने भोगी से योगी बनना ; और योगी याने स्वयंसिद्ध होकर स्थितप्रदन्य अवस्था को प्राप्त होना, जिस निर्मल मनमें ना सुखः और ना  दुःख।  ब्रह्मचर्य एक मनोवस्था है जिसका “ शादी नहीं करना “, ये सिर्फ उसका मतलब नहीं होता।  

भारत के आधुनिक प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी , ब्रह्मचर्य आत्म अनुशासन का पालन करते रहे हैं। इस उसूल में भारतीय जनता समझ पायेगी कि प्रधान मंत्री मोदी किस पानीमें हैं।  
संसार की खींच और तानमें रहेकेर भी, मानव ब्रह्मचर्य का पालन कर सकता है। एक दृष्टिकोणसे ब्रह्मचर्य याने बौद्धिक मनोवस्था है।  


No comments:

Post a Comment

Flying Elephant and Dancing Donkey

Flying Elephant and Dancing Donkey When you see them both performing their arts  in the same arena, it is time to shut up and watch....