15 Sept. 2018
Religious Conversion - धर्मान्तर
-----------------------------------------
Individual specific Religion seems to be a mixed pickle of conscious and subconscious life awareness.
वैयक्तिक धर्म हमारे अखंड संचित कर्मों का मिश्रित अचार महसूस होताहै।
Religious conversion is not about switching from Republicans to Democrats or vice versa.
Alternately, it is not about shifting from one level if insanity to another.
धर्मान्तर का मतलब एक राजनीतिक संस्था से दूसरी राजनीतिक संस्था में प्रवेश करना नही होता।
अथवा, एक पागलपन को व्होडकर दूसरे पागलपन को स्वीकार करना नही होता।
Self-enriching transformation is about steplessly entering into a conscious state of nothingness,
in which nothing ever changes.
स्वयं परिवर्तन का मतलब होता है, खुदकी अज्ञानता के अँधेरे से बाहर आकर,
एकाग्र चिंतन द्वारे,
आत्मज्ञान और आत्मबोध की अनुभूति को प्राप्त होना;
जैसे हुतात्मा शहीद होकर वीर गति को प्राप्त होते हैं;
अथवा गौतम -सिद्धार्थ,
स्वयं सिद्ध होकर बुद्धावस्था अथवा निर्वाण स्थिति को प्राप्त होते हैं।
==========================================
No comments:
Post a Comment