Saturday, August 23, 2014





अलग ज़माने , अलग शायर ,एकही खयालका खजाना  ……
------------------------------------------------------------


सूफी फ़कीर, किसीके पीछे भेड़िओं जैसे भागते नहीं।  जीतेहैं  उस शराबके नशेमे, जो नशा कभी उतरता नहीं।
इन शायरोंकी शायरी सुनलो , मन में समालो।
कबीर  ( 1440-1518 )
गालिब (१७९७-१८६९)
इकबाल (१८७७-१९३८)
फराझ  (१९३१ - २००८ )
---------------------------------------------------------------------------------------
कबीरा ( 1440-1518 ) गाये,
सुनो भाई साधो (पूजा और साधना करने वालों ),
मेरे जमीनसे निकले कपाससे , मैंने धागा ताना ( spun ) खुदके हाथोंसे
मेरी सुन्दर जीवन चदरिया बूनी मैने, मेरे रंग-बिरंगी धागोंसे !
The free spirit of Kabirs message may be encapsulated equally beautifully in English:
“ I have woven this colorful fabric of life, using my own yarn spun out of staple fibers grown on my fields”. Self-Revelation ( आत्म बोध ) seemed to be Kabir’s theme.


--------------------------------------------------------------------------------


ग़ालिब ने एक शेर फरमाया , १९०० सदीमें :
झईद  शराब पीनेदे मस्जिदमें बैठकर,या वो जगह बता जहाँ खुदा नहीं।
इक़बालके मनमें ,गालिबका शेर जचा नहीं।  उन्होंने फरमाया :
मस्जिद खुदा का घर है, पीनेकी जगह नहीं ,
काफ़िरके दिलमें जा, वहाँ खुदा नहीं।
फिर १९०० सदीके आखरी समय में, शायर फ़राज़ ने आझमाँया  :
काफ़िरके दिलसे आया हूँ , मैं ये देख कर फराझ, खुदा मौजूद है वहाँ , पर उसे पता नहीं।



No comments:

Post a Comment

Flying Elephant and Dancing Donkey

Flying Elephant and Dancing Donkey When you see them both performing their arts  in the same arena, it is time to shut up and watch....